Site icon Memoirs Publishing

प्रीती रानी को मिला सरस्वती बाई दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल आईकॉनिक वूमेन अवॉर्ड 2021

आईवा इन्नोवेटिव आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन एंड इमर्जिंग प्रोडक्शन ऑफ़ इंडिया द्वारा डॉ प्रीति रानी,

कोटद्वार।आईवा इन्नोवेटिव आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन एंड इमर्जिंग प्रोडक्शन ऑफ़ इंडिया द्वारा डॉ प्रीति रानी, एसोसिएट प्रोफेसर एवं विभाग प्रभारी वाणिज्य संकाय, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार उत्तराखंड को सरस्वती बाई दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल आईकॉनिक वूमेन अवॉर्ड 2021, से सम्मानित किया गया है।


यह पुरस्कार उन महिलाओं को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने अपने लक्ष्यों और सफलता को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम किया और समाज के सामने एक मिसाल कायम की। जिनके उत्कृष्ट कार्य समाज की अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। डॉ. प्रीति रानी को यह अवार्ड शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे उनके उत्कृष्ट कार्यों एवं उत्तम शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए प्रदान किया गया है।डॉ प्रीति रानी के 26 शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय जरनल एवं पुस्तकों में प्रकाशित हो चुके हैं। उनकी इनकम टैक्स लॉ एंड प्रैक्टिस विषय पर एक पुस्तक प्रकाशित हो चुकी है। तथा 2 पुस्तकें प्रकाशाधीन हैं। दो पीएचडी छात्रों की वह कोगाइड हैं। उन्होंने महाविद्यालय स्तर पर एक सेमिनार को सफलतापूर्वक आयोजित किया। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में सह अध्यक्ष तथा कई राष्ट्रीय सेमिनार में वो रिसोर्स पर्सन के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं। 24 वर्षों के स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर के शैक्षणिक कार्यकाल में उनसे प्रेरणा लेकर अनेक छात्र छात्राओं ने कई क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई है। उनके पढ़ाए हुए छात्र छात्रा निरंतर नए-नए मुकाम हासिल कर रहे हैं।डॉ. प्रीति रानी द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार को प्राप्त करने पर महाविद्यालय में खुशी का माहौल है।सभी प्राध्यापकों द्वारा उन्हें बधाई दी गई तथा इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवांर ने उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के प्रतिभावान और समर्पित शिक्षक समाज को प्रेरित करते हैं तथा अन्य लोगों में नई ऊर्जा का प्रवाह करते हैं।

Share this content:

Exit mobile version