युवती की तलाश में काशीपुर पहुंची पंजाब पुलिस
काशीपुरः आयकर विभाग में कार्यरत युवती और उसे भगाकर लाने वाले युवक की तलाश में पंजाब पुलिस काशीपुर पहुंची. पुलिस की टीम के साथ युवती के परिजन भी हैं. जो काशीपुर कोतवाली और कुण्डा थाना पुलिस से संपर्क कर युवती व युवक की तलाश में जुटे हैं.
वहीं, युवती के परिजन पंजाब पुलिस के साथ उसे तलाशते हुए काशीपुर पहुंचे और स्थानीय पुलिस से मिलकर युवक व युवती को तलाशने का प्रयास किया. लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं हुई. सोमवार को युवती के परिजन एक बार फिर काशीपुर कोतवाली पहुंचे. उनके साथ जालंधर थाने के उपनिरीक्षक राजविंदर सिंह भी थे.
युवती के परिजनों ने बताया कि आरोपी युवक गक्खरपुर थाना डिलारी जिला मुरादाबाद का रहने वाला है और काशीपुर के कुण्डा थाना क्षेत्र के जसपुर रोड स्थित क्षत्रिय नगर कालोनी में रहता है, लेकिन घर से सब फरार हैं और घर में ताला लगा है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Share this content: