पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने साधी चुप्पी
कोटद्वार।पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत दो दिवसीय पौड़ी जनपद दौरे पर है। जिसमे आज पूर्व मुख्यमंत्री कोटद्वार पंहुचे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पनियाली वन विश्राम गृह में त्रिवेन्द्र सिंह रावत का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और पौड़ी के लिए रवाना हो गए।
इस दौरान पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में केवल चेहरा बदला है, जो कल्याणकारी योजनाएं मेरे कार्यकाल में चल रही है वह निरन्तर जारी रहेगी। पत्रकारों ने जब नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के द्वारा लिए जा फेसलो और बयानों के बारे में पूर्व सीएम से पूछा गया तो वह भी शर्मिन्दगी महसूस करने लगे और चुप्पी साधी रखी और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बयानों फैसलों पर प्रतिक्रिया देना मुनासिब नही समझा।इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र बिष्ट लैंसडौन विधायक दिलीप रावत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Share this content: