Site icon Memoirs Publishing

सकारात्मक कार्रवाई करने की मांग की।

सकारात्मक कार्रवाई करने की मांग की।

कोटद्वार। नगर निगम सनेह क्षेत्र कोटद्वार के संयुक्त समाज सेवी संगठन स्नेही पट्टी के ग्रामीणों ने मा. मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को मनोनीत होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्रगति के पथ पर अग्रसर हो इसी कामना के साथ समाज सेवी संगठन स्नेह पट्टी अपनी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई करने के लिए मांग करता है। उन्होंने ज्ञापन देते हुए कहा कि सनेह पट्टी विशुद्ध रूप से ग्रामीण क्षेत्र है। यहां की जनता की आय का मुख्य स्रोत खेती, बागवानी, पशुपालन है, तथा नगर निगम बनने के बाद क्षेत्र को तोड़ने की सुविधा और न ही पंचायत की सुविधा मिल रही है। जिससे ग्रामीणों की आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई है। नगर निगम कोटद्वार से सनेह पट्टी के गांव को ग्राम पंचायत पूर्वत् रखा जाए। स्थानीय जनता का शुरू से नगर निगम का विरोध रहा है। सनेह क्षेत्र व काशीरामपुर के मध्य गूलर के पुल के समीप को नदी के किनारे सरकारी भूमि पर पार्क व उद्यान निर्माण की स्वीकृति के साथ धन मुहैया करने की मांग की, क्योंकि शहर काशीरामपुर वासियों ने क्षेत्र के बच्चे, बुजुर्ग गांव के लिए खेलने व टहलने का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने भाजपा के चुनाव घोषणा 2017 में कोटद्वार में दो-दो केंद्रीय विद्यालय खुलवाने का वादा किया था, लेकिन 4 साल बीत जाने के बाद भी कोई प्रगति नहीं हुई है। जबकि पूरा कोटद्वार सैनिक सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है। कोटद्वार से पाखरौ, कालागढ़, रामनगर के रास्ते जीएमओ बस का संचालन अतिशीघ्र करवाया जाए। कोटद्वार जिले की घोषणा के साथ जिला निर्माण की कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर इस अवसर पर समाज सेवी संगठन के रतन सिंह नेगी, महानंद ध्यानी संगठन अध्यक्ष बिशनपुर, हरिश्चंद्र भदोला, चंद्रमणि देवरानी, राजेश सिंह, रविंद्र सिंह रावत, मोहन सिंह रावत, कीरत सिंह पंवार, मोहनलाल गौड़, नरेंद्र सिंह पुंडीर, महेंद्र पाल सिंह, समाजसेवी अंजू पुंडीर, वाचस्पति बहुखंडी,ओम प्रकाश बहुखण्डी, सुदर्शन प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Share this content:

Exit mobile version