विभिन्न प्रतियोगिताएं का संपन्न
कोटद्वार।राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण पौड़ी में दिनांक 20 मार्च 2021 से 22 मार्च 2021 तक सांस्कृतिक परिषद के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। संपन्न हुई प्रतियोगिताओं के अंतर्गत केश सज्जा प्रतियोगिता में कुमारी उषा b.a. प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान कुमारी ईशा बीएससी प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान तथा कुमारी सुमन बी ए पंचम सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेहंदी प्रतियोगिता में कुमारी अंजली बी ए द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, कुमारी शिवानी बीएससी पंचम सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान तथा कुमारी ईसा बीएससी प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है| रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के समूह में बीएससी पंचम सेमेस्टर की कुमारी हिमानी, कुमारी मीनाक्षी, कुमारी सोनम ने प्रथम स्थान एम. ए. अंग्रेजी की कुमारी संतोषी, कुमारी अनिता ने द्वितीय स्थान तथा एमए अंग्रेजी की कुमारी अंजली कुमारी किरण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है| प्रतियोगिताओं के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ0 लवनी आर. राजवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण होती है तथा सभी को इस प्रकार की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना चाहिए। निर्णायक मंडल निर्णायक मंडल में डॉ डीसी पांडे, डॉ निर्मला रावत,डॉ. नीरज असवाल. डॉ. अराधना सिंह,सुश्री सावित्री, श्रीमती अंजू नेगी रहे|
Share this content: