Site icon Memoirs Publishing

स्मैक के साथ पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

स्मैक के साथ पुलिस ने युवक को किया गिरफ्ता

हल्क्षनी से तस्करी कर ला रहा था अवैध स्मैक

अल्मोड़ा 18 मार्च : पिथौरागढ़ में शराब की दुकान में काम करने वाले एक युवक को पुलिस ने करीब 67,800 रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसओजी एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम बेस तिराहा अल्मोड़ा के पास चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक युवक पर संदेह हुआ, तो पुलिस ने उससे पूछताछ करते हुए तलाशी ली। तलाशी में युवक के पास से 6.78 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमत 67,800 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी युवक नीरज सिंह नैनवाल उर्फ नब्बू (25 वर्ष) पुत्र रघुवीर सिंह नैनवाल, निवासी ग्राम गोलना करडिया, चीनाखान, अल्मोड़ा को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हरेन्द्र चौधरी ने बताया कि आरोपी नीरज पिथौरागढ़ में एक वाइन शॉप में काम करता है। स्मैक बेचने के लिए हल्द्वानी से खरीदकर ला रहा था। गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक सौरभ भारती, कांस्टेबिल महेंद्र देवड़ी, कांस्टेबिल महेंद्र देवड़ी, ललित मोहन, दिनेश नगरकोटी, दीपक खनका शामिल रहे।
——————————————–

Share this content:

Exit mobile version