Site icon Memoirs Publishing

चारों धामों में हुई बर्फबारी, पहाड़ियां हुईं सफेद, नीती घाटी बर्फ से लकदक

चारों धामों में हुई बर्फबारी, पहाड़ियां हुईं सफेद, नीती घाटी बर्फ से लकदक

चमोली । सोमवार को चारों धामों समेत हेमकुंड साहेब में भी बर्फबारी हुई। इसके अलावा नीती घाटी में भी बर्फ पड़ी है। रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई, जबकि उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री-यमुनोत्री के अलावा ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ। बर्फबारी से निचले इलाकों में तेज हवा चलने से एक बार फिर ठंड का एहसास हुआ।

सोमवार को पूरे पहाड़ में बादल छाए रहे। मौसम खुशगवार हो गया। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। जोशीमठ, घाट के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई। इससे फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब की चोटियां बर्फबारी हुई हैं। नीती घाटी में भी रुक रुककर बर्फबारी होने के कारण सीमा सड़क संगठन के बर्फ हटाने के कार्य में दिक्कतें पैदा हो रही है।

देहरादून में भी मौसम सोमवार को खुशगवार रहा। आज यानि मंगलवार को भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और मौसम विभाग के मुताबिक आज भी उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं। इसके अलावा निचले इलाकों में बारिश होगी। साथ ही कई जगह ओले पड़ने की भी संभावना व्यक्त की गई है।

Share this content:

Exit mobile version