Site icon Memoirs Publishing

उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों का प्रदेश अध्यक्ष ने किया खंडन

उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों का प्रदेश अध्यक्ष ने किया खंडन

देहरादून: उत्तराखंड में चल रही सियासी अटकलों को खारीज करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने उत्‍तराखंड में किसी तरह से नेतृत्व परिवर्तन से इन्कार किया है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार के चार साल के कार्यक्रम को लेकर कोर ग्रुप में चर्चा की गई है। बता दें कि उत्तराखंड की राजनीति में आज अचानक हलचल पैदा हो गई। शनिवार को बीजापुर गेस्ट हाउस में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पर्यवेक्षक रमन सिंह, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल, महामंत्री संगठन अजय कुमार और कबीना मंत्री धन सिंह रावत मौजूद रहे। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में चल रहे विधानसभा सत्र से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सीधे यहां पहुंचे। बैठक के बाद वह मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना हो गए। इसके बाद बीजापुर गेस्‍ट हाउस में पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा पहुंचे।इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से बीजापुर गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुए। उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता भी शामिल रहे।

Share this content:

Exit mobile version