थाना प्रभारी देवप्रयाग महिपाल रावत ने शुरुआत की अच्छी पहल l
थाना प्रभारी देवप्रयाग महिपाल रावत ने ग्रामीण इलाक़ों में शादी समारोह में शराब सर्व किए जाने का विरोध करने वाली दुल्हन को 10001 रूO का पुरस्कार राशि अपने police station के staff की सैलरी से देने की घोषणा कर एक नेक पहल की शुरुआत की है l इस स्कीम का नाम उन्होंने भुली कन्यादान स्कीम दिया है l वे अपने थाना इलाक़े के 101 गाँवों में इस स्कीम को शुरू करने जा रहे है l ऐसे अधिकारी पर उत्तराखंड को गर्व है कि इस क्रांतिकारी परिवर्तन आंदोलन की शुरुआत करने वाले देवप्रयाग के थाना प्रभारी महिपाल सिंहरावत नैनीडांडा गृहक्षेत्र के निवासी हैं l उन्हें इस पुण्य प्रयासों के लिए हमारी टीम हृदय से नमन व हार्दिक शुभकामनाएँ देती है । सांथ ही उत्तराखंड के ऐसे पुलिस अधिकारीयों के जज्बे को शलाम करती है
Share this content: