स्वयंसेवियों के द्वारा आज जन जागरूकता रैली निकाली
मनोज नोडियाल
कोटद्वार।राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का आज पांचवा दिवस के दिन स्वयंसेवियों के द्वारा आज जन जागरूकता रैली निकाली गई।रैली में मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ०किशोर चौहान, डॉ०अर्चना रानी,डा०संतोष गुप्ता उपस्थित रहे।स्वयंसेवियो ने अपनी प्रतिभा से लोगों को नारों के द्वारा जल प्रदूषण के खिलाफ उसके बढ़ते हुए दुष्परिणामों से ,कोरोना से बचाव, पालीथीन का प्रयोग न करने को लेकर जागरूक किया।बौद्धिक सत्र में डॉक्टर श्री सुरमान आर्य द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु अनेक प्रकार के प्रयासों के लिए हम क्या कर सकते हैं इस पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई पॉलिथीन प्रयोग न करने पर विशेष रूप से जोड़ दिया गया।प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार जी द्वारा स्वयंसेवीओ की बड़ी संख्या में उपस्थिति की प्रशंसा की गई।इस मौके परश्वेता, सोनाली ,हिमानी,ममता,तनु अदिति,निकिता आदि मौजूद रहे।
Share this content: