Site icon Memoirs Publishing

सतपुली में हुआ ठाकुर सुंदर सिंह चौहान वृद्धाश्रम का शुभारंभ

Table of Contents

Toggle

सतपुली में हुआ ठाकुर सुंदर सिंह चौहान वृद्धाश्रम का शुभारंभ

मनोज नोडियाल

कोटद्वार। मौदान्स्यूं पट्टी के अंतर्गत सतपुली के नजदीक मलेठी स्थित ठाकुर सुंदर सिंह चौहान वृद्धाश्रम का सोमवार को विधिवत उद्घाटन व शुभारंभ हो गया है । वृद्धाश्रम का उद्घाटन हंस फाउंडेशन के प्रेरणा श्रोत भोले जी महाराज एवं माता मंगला जी के कर कमलों द्वारा किया गया ।

सतपुली में हुआ ठाकुर सुंदर सिंह चौहान वृद्धाश्रम का शुभारंभ
इस अवसर पर माता मंगला ने कहा कि सतपुली में 280 करोड़ का अस्पताल निर्माण हंस फाउंडेशन द्वारा करवाया गया अब इस क्षेत्र में सुंदर सिंह चौहान द्वारा वृद्धआश्रम निर्माण कर इस क्षेत्र के लोगों को नई सौगात दी गई है ।

माता मंगला ने कहा कि इस पुण्य कार्य के लिए हर समय हमारा ठाकुर सुंदर सिंह चौहान को सहयोग रहेगा हमसे जितना भी सहयोग होगा हम संचालन में सहायता व सहयोग करेंगे । साथ ही यदि आश्रम में किसी भी वृद्ध को स्वास्थ्य की जरूरत पड़ी तो सबसे पहला करुणा अस्पताल में उन्हें उपचार दिया जाएगा । कार्यक्रम में उत्तराखंड के जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण व उनके साथियों द्वारा ढोल दमाऊ के साथ देव आह्वान किया गया । एक के बाद एक भजन एवं जाकर गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध किया ।

शिलान्यास के दौरान सभी अतिथियों सामाजिक एवं पत्रकारिता क्षेत्र से आए सभी लोगों ने सुंदर सिंह चौहान एवं उनके परिवार के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मानित कर इस पुण्य कार्य में सहयोग के लिए आभार प्रकट किया गया ।

विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए समाजसेवी जनप्रतिनिधि काफी भारी संख्या में उपस्थित रहे ।इस मौके पर हंस फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी पदमेंद्र सिंह बिष्ट, गोकल नेगी, जितेंद्र चौहान, त्रिलोक सिंह चौहान, सुरेंद्र सिंह रावत, डॉ. आरएस रावत, कविंद्र, सुरेंद्र मियां, वेद प्रकाश वर्मा, चंद्रशेखर, राकेश, संतोष सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Share this content:

Exit mobile version