नाबालिग के अपहरण और दुराचार में फरार आरोपी गिरफ्तार
विकासनगर। नाबालिग के अपहरण और दुराचार में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रह रही देवरिया यूपी निवासी महिला ने पांच मार्च को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग बेटी को चार मार्च को अपहरण कर दिया है। बताया कि आरोपी रमजान उर्फ केतक पुत्र खालिक निवासी गुडरिच उसकी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू की। जिसमें छह मार्च की सुबह को नाबालिग होर्रावाला निवासी आजाद पुत्र शकूर के घर से बरामद हुई। नाबालिग ने बयान में अपहरणकर्ता रमजान उर्फ केतक द्वारा दुराचार किये जाने के की बात कही। जिसके बाद पुलिस ने अपहरण के साथ पोक्सो ऐक्ट और दुराचार का मुकदमा दर्ज किया। जबकि मुख्य आरोपी रमजान उर्फ केतक फरार हो गया था। जिसे छह मार्च को देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है।पुलिस की टीम में एसआई नीमा रावत, एसआई सुरेश चंद्र बलूनी, कांस्टेबल किरणपाल व जयवीर शामिल रहे।
Share this content: