Site icon Memoirs Publishing

नीलकंठ जा रहे श्रद्धालु को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला

नीलकंठ जा रहे श्रद्धालु को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला

 

ऋषिकेश । ऋषिकेश के पास नीलकंठ महादेव जाते वक्त एक हाथी ने श्रद्धालु को पटक पटककर मार डाला। घटना शनिवार तड़के हुई। अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र 55 साल के आसपास है। वन विभाग के अधिकारियों ने आस-पास गश्त बढ़ा दी है।

इन दिनों नीलकंठ में श्रद्धालु खूब आ रहे हैं। सुबह सबेरे अंधेरे में भी श्रद्धालु मंदिर के दर्शन करने जा रहे हैं। रात में भी यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। दूसरी तरफ इन दिनों यहां पूरे इलाके में हाथी का आतंक है। कुछ दिन पहले हाथी ने फूल चट्टी के समीप एक व्यक्ति को मार दिया था। शनिवार की अल सुबह नीलकंठ महादेव मंदिर दर्शन के लिए आए एक श्रद्धालुओं को हाथी ने कुचल कर मार दिया। घटना बाघ खाला स्वर्ग आश्रम से गरीब 100 मीटर आगे की है।

सूचना पाकर वन क्षेत्राधिकारी धीर सिंह, लक्ष्मण झूला के थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है। वन विभाग के अधिकारियों ने आसपास गश्त बढ़ा दी है। वन क्षेत्राधिकारी के मुताबिक रात में इस घटना का पता नहीं चल पाया। सुबह जब उजाला हुआ तो यहां एक व्यक्ति मृत मिला है।

Share this content:

Exit mobile version