Site icon Memoirs Publishing

कुमाऊं में मची है खड़ी होली की धूम, गांव गांव जा रही हैं होल्यारों की टीमें

कुमाऊं में मची है खड़ी होली की धूम, गांव गांव जा रही हैं होल्यारों की टीमें

बागेश्वर । पूरे कुमाऊं में इन दिनों खड़ी होली की धूम है। जगह जगह होल्यारों की टोलियां गांव गांव जा रही हैं और होली के गीत गा रहे हैं। साथ ही रंग गुलाल खूब खेला जा रहा है।

कत्यूर घाटी के गांवों में भी होली की धूम मची है। ग्रामीणों ने बाजे गाजों और ध्वजाओं के साथ बारी-बारी से हरि घर और मंदिरों में होली गायन किया। होल्यारों ने गुरुवार की रात गांव की चौपालों में होली गायन किया।

होली पर स्थानीय बाजारों में चहल पहल रही। पाये, जिनखोला, नरग्वाड़ी, आगर मटे, तिलसारी, चनोली गांवों के ग्रामीणों ने गांव की चौपाल और मंदिरों में होली गायन किया।

Share this content:

Exit mobile version