श्रम विभाग में श्रमिकों को पंजीकरण कराने में हो रही है दिक्कत
रुद्रपुर: श्रम विभाग में श्रमिकों को पंजीकरण कराने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मजदूरों को सुबह से ही पंजीकरण कराने के लिए लंबी लाइन में लगकर घंटों खड़ा रहना पड़ रहा है. बावजूद इसके मजदूरों का पंजीकरण नहीं हो पा रहा है. सरकार द्वारा मजदूरों के लिए तमाम योजनाएं संचालित की जा रही हैं. इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए मजदूरों को श्रम विभाग में पंजीकरण करना होता है. वहीं रुद्रपुर में श्रमिकों को श्रमिक कार्ड बनाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. श्रमिक विभाग के चक्कर लगाकर थक चुके हैं, लेकिन उनके कार्ड नहीं बन पा रहे हैं.
आलम ये है कि सुबह से ही मजदूर श्रम विभाग के कार्यालय में लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई देते हैं. लेकिन उसके बाद भी उनके कार्ड नहीं बन पा रहे हैं. श्रमिकों का कहना है कि उन्हें कार्ड बनाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकारी तंत्र की सुस्त चाल का खामियाजा श्रमिकों को भुगतना पड़ रहा है.
Share this content: