सिंचाई नहर में शव मिलने से मचा हड़कंप, मृतक की नहीं हो पाई शिनाख्त
रामनगर: हल्द्वानी प्राइवेट बस अड्डे के पास सिंचाई नहर में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सिंचाई नहर में शव की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. रामनगर कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. इसीलिए अभी शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान हैं. उसकी उम्र 45 से 50 साल के बीच लग रही है. मृतक के दाहिने हाथ पर रावत लिखा हुआ है.
पुलिस के मुताबिक अभीतक मौत के कारणों पता नहीं चल पाया है. पोस्टमॉर्टम होने के बाद ही मौत की सही वजह पता चल पाएगी. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Share this content: