Site icon Memoirs Publishing

उत्तरकाशी स्थित टिकोची अस्पताल चल रहा है वॉर्ड बॉय के भरोसे

उत्तरकाशी स्थित टिकोची अस्पताल चल रहा है वॉर्ड बॉय के भरोसे

 

उत्तरकाशी: सूबे की डबल इंजन सरकार भले ही पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने का दावा करती हो, लेकिन स्थिति बिल्कुल उलट है. प्रदेश सरकार के एलोपैथिक अस्पताल वॉर्ड बॉय के भरोसे संचालित किए जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर भवन का किराया न मिलने पर भी अब दूरस्थ आराकोट-बंगाण क्षेत्र का टिकोची अस्पताल बन्द होने की कगार पर है. हैरान करने वाली बात यह है कि सीएमओ तक को यहां डॉक्टर न होने की सूचना नहीं है.

अगस्त 2019 में आराकोट-बंगाण क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा ने इस कदर कहर बरपाया की राजकीय एलोपैथिक अस्पताल टिकोची का भवन भी बाढ़ की भेंट चढ़ गया था. उसके बाद एक किराए के भवन में अस्पताल का संचालन शुरू हुआ, लेकिन उसके बाद स्वास्थ्य विभाग इस अस्पताल को भूल गया. स्थानीय लोगों के अनुसार अभी तक भवन का किराया भी नहीं दिया गया है. जिस कारण अस्पताल बंद होने की कगार पर पहुंच गया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि 7 माह से अधिक का समय हो गया है, अस्पताल में न ही डॉक्टर है और न ही फॉर्मासिस्ट. मात्र एक वॉर्ड बॉय के भरोसे अस्पताल संचालित किया जा रहा है. जबकि इस अस्पताल पर करीब 12 गांवों के ग्रामीण निर्भर हैं. वहीं आपदा ग्रसित क्षेत्र में कोई बीमार हो जाता है या किसी प्रकार की आपातकालीन स्थिति बन जाती है. तो फर्स्ट एड देने के लिए भी कोई भी स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी मौजूद नहीं है.

सीएमओ डॉ. डीपी जोशी का कहना है कि टिकोची में डॉक्टर न होने के बारे में वो जानकारी ले रहे हैं. साथ ही अस्पताल भवन के लिए धनराशि उपलब्ध हो गई है. जल्द ही अस्पताल का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा.

Share this content:

Exit mobile version