Site icon Memoirs Publishing

उत्तराखंड में 128 नए संक्रमित मिले, दो की मौत, अबतक हुई मरीजों की संख्या एक लाख पार

उत्तराखंड में 128 नए संक्रमित मिले, दो की मौत, अबतक हुई मरीजों की संख्या एक लाख पार

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ रहा है। मंगलवार को 24 घंटे में 128 संक्रमित मिले। वहीं, दो मरीजों की मौत हुई। कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख पार हो गई है। वहीं, एक्टिव केस की संख्या भी 1696 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को 8779 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में सबसे अधिक 48 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। हरिद्वार में 20, नैनीताल में 12,उधम सिंहनगर में 22, पौड़ी में नौ, अल्मोड़ा में तीन, बागेश्वर में दो, चमोली में पांच और उत्तरकाशी में सात संक्रमित मरीज मिले।

जबकि चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और टिहरी में एक भी संक्रमित नहीं मिला।
आज ऋषिकेश एम्स और रुद्रपुर में दो कोरोना संक्रमितों की मौत के मामले भी सामने आए हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक 1713 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मरीज बढ़ रहे हैं। कुल मरीजों की संख्या एक लाख 118 हो गई है जिसमें 95212 मरीज ठीक हो चुके हैं।

बता दें कि प्रदेश में संक्रमितों की ठीक होने की दर 95 प्रतिशत से अधिक है। संक्रमण की दर अन्य कई राज्यों की तुलना में पांच प्रतिशत से कम है लेकिन 3.67 प्रतिशत की है।

Share this content:

Exit mobile version