Site icon Memoirs Publishing

वैक्सीन लगाने के बाद भी पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी हुए कोरोना पॉजिटिव

वैक्सीन लगाने के बाद भी पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी हुए कोरोना पॉजिटिव

कोटद्वार। वैक्सीन लगाने के बाद भी पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अब वैक्सीन की गुणवत्ता पर ही सवाल खड़े हो रहे है। गौरतलब है कि विगत 21 एवं 22 मार्च 2021 को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कोटद्वार एवं जयहरीखाल भ्रमण पर आये थे। तथा 24 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी, जिसके बाद पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं महापौर श्रीमती हेमलता नेगी सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजकीय बेस हास्पिटल में कोरोना का टेस्ट करवाया गया। जिसमें सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिब आयी। जिसके बाद पूर्व काबीना मंत्री सहित महापौर ने वैक्सीन लगावायी, वैक्सीन लगाने के बाद पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी को बुखार की शिकायत हो गयी। डाक्टरों का भी कहना है कि वैक्सीन लगने के बाद कई व्यक्तियों को बुखार आ रहा हे, पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी को भी चार-पांच दिन तक बुखार की शिकायत रही। विगत 29 मार्च को एक बार फिर से पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने राजकीय बेस हास्पिटल जाकर कोरोना का टेस्ट करवाया, जहां पर पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, जबकि महापौर हेमलता नेगी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। डाक्टरों ने इलाज के लिए पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने सभी लोगों से अनुरोध किया है, कि जो भी लोग उनके सम्पर्क में आये हैं, वे ऐहितियात के रूप में अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। उन्होंने सभी लोगों को कोरोना के गाइड लाइन का भी पालन करने की सलाह दी है।

Share this content:

Exit mobile version