स्वयं सेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान
कोटद्वार। रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकी नगर में एनएसएस के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन एनएसएस के स्वयंसेवियों ने विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया।इस दौरान स्वयं सेवियों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र अंथवाल एवं कार्यक्रम अधिकारी राजन कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में अपने विद्यालय में विद्यालय के प्रांगण और कक्षाओं को साफ किया। विद्यालय में एनएसएस के सात दिवसीय शिविर में कोटद्वार तथा पूरे उत्तराखंड को नशे से मुक्त करवाने के लिए स्वयं सेवियों ने जन जागरूकता अभियान भी चलाया साथ ही लोगों से अपील भी की कि वह अपने आप को और अपने बच्चों को इस नशे की बीमारी से दूर रखें। नशे की बढ़ती बीमारी से बचने के लिए विद्यालय में स्वयं सेवियों में भाषण प्रतियोगिता तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक नशे के दुष्प्रभाव था। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 11 की अंशिका आदर्श, वंशिका गुप्ता और गौरव गुसाईं ने प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किये। तथा निबन्ध प्रतियोगिता में आकाश रावत प्रथम, सिद्धार्थ कुमार द्वितीय और साक्षी भट्ट तृतीय स्थान पर रहे। प्रधानचार्य ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किये जाने की बात कही।
Share this content: