जल जीवन मिशन से ग्रामीणों को लगा जोर का झटका…!
अब हम बात कर रहे है जनपद पौडी गढ़वाल के रिखणीखाल प्रखंड के ग्राम डबराड की जहाँ पेयजल कनेक्शन शुल्क एक सौ रुपए लिये जा रहे है। जिसकी कोई रसीद भी नही दी जा रही है। पूर्व मे सरकार ने कहा था कि जल जीवन मिशन का कनेक्शन माग एक रूपये मे मिलेगा।अब ये विरोधाभास क्यो? पानी वही है नल वही है पुराने नल व टंकी से कनेक्शन हो रहे है। जो नल सालो से जंग खा चुके है। ये तो वही बात हो गयी कि कपडे पुराने तथा ऊपर से नयी टोपी पहने दी।या तो पहले ढिंढोरा नही पीटते चुपचाप रहते।
ये कहना है ग्राम डबराड निवासी धर्मेन्द्र सिंह रावत 9568481367 का जो गाँव मे बेरोजगार नवयुवक है।यही हाल अन्य सभी गाँवो के है लेकिन लोग अज्ञानता व भय से मुह खोलने को तैयार नही है। क्या सरकार इसका स्पष्टीकरण देगी कि कौन सा शुल्क लिया जाये या मौन रहेगी।
Share this content: