कुमाऊं में कई जगह बदलने वाला है मौसम का मिजाज
हल्द्वानी । कुमाऊं में कई जगह मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार से अगले 48 घंटों के दौरान कुमाऊं में कई जगहों पर बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक सीमांत पिथौरागढ़ जिले में कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछार पडऩे या हिमपात हो सकता है। नैनीताल, चम्पावत और ऊधमसिंहनगर जिलों में कहीं कहीं पर ओलावृष्टि व मैदानी इलाकों में कुछ जगहों पर 40 किमी प्रति घंटे तक की गति से तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है।
Share this content: