यूसर्क एवं लक्ष्य सोसायटी द्वारा विश्व जल दिवस के अवसर कार्यक्रम का आयोजन
आज विश्व जल दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवम् अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) द्वारा लक्ष्य सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजपुर रोड देहरादून में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मेें मुख्य अतिथि माननीय डॉ धन सिंह रावत, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, उत्तराखंड सरकार, सम्मानित अतिथि प्रो (डॉ) अनीता रावत निदेशक यूसर्क, डॉ रश्मि त्यागी रावत एसोसिएट प्रोफेसर, सचिवालय संघ के अध्यक्ष श्री दीपक जोशी, डॉ डी वी सिंह प्रधान वैज्ञानिक आईसीएआर, श्री अमित पोखरियाल अध्यक्ष पी आर एस आई, उत्तराखंड चैप्टर द्वारा दीप प्रज्वलन कर विश्व जल दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ धन सिंह रावत ने सभी से जल संरक्षण हेतु कार्य करने का आवाहन किया। उन्होंने अपने संबोधन में पर्वतीय जल स्रोतों को बचाने, वर्षा के जल को भविष्य के लिए संरक्षित करने को कहा।
यूसर्क की निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अनीता रावत ने अपने संबोधन में यूसर्क की वैज्ञानिक गतिविधियों को बताया, उन्होंने विश्व जल दिवस को मनाए जाने के इतिहास पर विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हर वर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस वर्ष विश्व जल दिवस की थीम Valuing water है । आज सभी को जल बचाने के आवश्कता है। उन्होने बताया कि यूसर्क द्वारा राज्य के जल स्रोतों के अध्ययन एवम् संरक्षण हेतु कार्य किया जा रहा है, साथ ही साथ विद्यार्थीयों एवं आम जन मानस के बीच जल के संरक्षण हेतु जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ रश्मि त्यागी रावत ने अपने संबोधन में जल संरक्षण में महिलाओं के विशेष योगदान को बताया। उन्होंने कहा के घर में जल का प्रबंधन मातृ शक्ति द्वारा पुराने समय से किया जाता रहा है। सभी को जल बचाने के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करने का आवाहन किया।
आईसीएआर के प्रधान वैज्ञानिक डॉ डी वी सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को प्रथ्वी पर जल की उपलब्धता, वितरण, जल संरक्षण की विधियों को बताया। उन्होंने अपने संबोधन में भारत में जल की उपलब्धता, उत्तराखंड में सतही जल एवम् भूजल की स्थित पर विस्तार से बताया।
श्री दीपक जोशी, अध्यक्ष, सचिवालय संघ ने पहाड़ के जल स्रोतों की बचाने को कहा जिससे पहाड़ की कृषि, आजीविका को बढ़ाया जा सके और पलायन को रोका जा सकेगा। उन्होंने सभी प्रतिभगियो को जल बचाने के लिये जल शपथ भी दिला।श्री अमित पोखरियाल, अध्यक्ष, पी आर एस आई उत्तराखंड ने सभी को जल का महत्व समझाया एवम् हर जगह पर जल का संरक्षण करने को कहा। यूसर्क वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा ने परंपरागत जल स्रोतों का प्रवंधन परंपरागत विधियों के साथ साथ वैज्ञानिक ढंग से करने की कहा। डॉ राजेंद्र सिंह राणा, वैज्ञानिक यूसर्क ने चाल, खाल, गधेरे को बचाने का आवाहन किया। यूसर्क वैज्ञानिक डॉक्टर मंजू सुंदरियाल ने सभी से जल बचाने को कहा। डा ओम प्रकाश नौटियाल द्वारा तकनीकी द्वारा जल प्रबंधन करना बताया ।
विश्व जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण विषय पर देहरादून के विभिन्न विद्यालयों के 5000 विद्यार्थियों के मध्य पेंटिंग एवं श्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें से चुने गए सर्वश्रेष्ठ 60 प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों, उनमें कार्य करने वाली महिलाओं एवं ग्राम प्रधानों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कार्यक्रम के अतिथियों, निदेशक यूसर्क एवम् लक्ष्य संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह एवम् प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा, डॉ राजेंद्र सिंह राणा, डा विपिन सती, डॉक्टर ओम प्रकाश नौटियाल, लक्ष्य संस्था से श्री सुनील सिंह राणा, श्रीमती मीनाक्षी असवाल, श्री रामेश्वर प्रसाद सेमवाल अध्यक्ष लक्ष्य सोसायटी का विशेष सक्रिय योगदान रहा।
प्रधानाचार्या श्रीमती प्रेमलता बौड़ाई, श्रीमती नीलम थपलियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा रानी पैन्यूली सहित 450 विद्यार्थी उपस्थित थे । कार्यक्रम में विभिन्न स्वयं सहायता समूह, ग्राम प्रधान, एन जी ओ की 130 महिलाएं उपस्थित थी।
Share this content: