दो मई के बाद होगी देवभूमि बचाओ यात्रा: भावना पांडे
चुनाव आचार संहिता और कोरोना को देखते हुए यात्रा स्थगित
अल्मोड़ा, सितारगंज और हल्द्वानी से होगा यात्रा का आगाज
देहरादून। राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि 15 अप्रैल से प्रस्तावित देवभूमि बचाओ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। यात्रा सल्ट विधानसभा उपचुनाव की आचार संहिता और कोरोना के बढ़ने प्रभाव को देखते हुए स्थगित की गयी है। यह यात्रा हल्द्वानी, अल्मोड़ा और सितारगंज से शुरू होनी थी। उन्होंने बताया कि यात्रा दो मई के बाद आयोजित की जाएगी। सल्ट उपचुनाव के लिए 17 अ्रपैल को मतदान होगा जबकि परिणाम दो मई को घोषित होगा।
राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि सल्ट विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के कारण आचार संहिता चल रही है। आचार संहिता चुनाव परिणाम आने तक यानी 2 मई तक जारी रहेगी। इस कारण पुलिस प्रशासन से रैली की अनुमति नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि इस कारण देवभूमि बचाओ यात्रा को स्थगित करना पड़ रहा है। यह यात्रा 15 अप्रैल से शुरू होनी थी। भावना ने कहा कि इस यात्रा की तैयारी चल रही थी। यात्रा हर विधानसभा क्षेत्र में की जानी है। प्रथम चरण में अल्मोड़ा, हल्द्वानी और सितारगंज में यात्रा की जानी थी। यात्रा के तहत संबंधित विधानसभा के प्रत्याशी और उनके समर्थक मूुख्य दल के साथ मिलकर क्षेत्र भ्रमण कर जनससमयाओं का पता लगाना था और उनके समाधान के प्रयास किये जाने थे। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने पिछले 20 साल के दौरान प्रदेश में सत्ता सुख तो भोगा लेकिन जनता की उपेक्षा की। विकास आज भी गांवों से कोसो दूर हैं। ऐसे में देवभूमि बचाओ यात्रा के माध्यम से जनता को जागरूक करना और कांग्रेस-भाजपा का विकल्प तैयार करना था।
राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि अब देवभूमि बचाओ यात्रा मई माह में आयोजित होगी। कोविड गाइडलाइन और संक्रमण की स्थिति के बाद ही यात्रा की नई तिथि निर्धारत की जाएगी। उन्होंने युवाओं, महिलाओं और उम्मीदवारों से अपील की है कि वो संयम रखें। यदि कोरोना संक्रमण काबू में रहा तो मई में यात्रा का आगाज किया जाएगा। नही ंतो विधानसभा चुनाव से पूर्व यात्रा आयोजित होगी।
Share this content: