Site icon Memoirs Publishing

200 लोगों में निपटानी होगी शादी, आदेश जारी

200 लोगों में निपटानी होगी शादी, आदेश जारी

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand ) में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए, शादियों में शामिल होने वाले मेहमानों की संख्या फिर से निर्धारित कर दी गई है। सरकार ने अब कंटेनमेंट जोन से बाहर होने वाली शादियों में अधिकतम दो सौ लोगों के शामिल होने की सीमा निर्धारित कर दी है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश की ओर से इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके अनुसार कंटेनमेंट जोन से बाहर होने वाली शादियों और समारोह में अब अधिकतम दो सौ लोग ही शामिल हो पाएंगे।
इसके लिए भी सभी को कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाना होगा। इसमें मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस जैसी शर्तों का पालन करना होगा। उक्त शर्ते फिलहाल अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रखी गई हैं, हालात की समीक्षा के बाद नए आदेश जारी किए जाएंगे। गौरतलब है कि 14 अप्रैल को बैशाखी पर्व पर शादियों का जबरदस्त साया है। उक्त सभी शादियों में अब मेहमानों की संख्या सीमित रहेगी।

Share this content:

Exit mobile version