उत्तराखंड को मिले 7500 रेमडेसिविर इंजेक्शन, देखिए कहां मिलेंगे…
देहरादून । रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए परेशान होने वाले लोगों के लिए इस बीच एक राहत वाली खबर आई है। खबर ये है कि उत्तराखंड को रेमडेसिविर इंजेक्शन की 7500 डोज मिल गई हैं। राज्य सरकार ने स्टेट प्लेन भेजकर हैदराबाद से इन्हें मंगाया है। आपको बता दें कि पिछले 20 दिनों से दवा की दुकानों व अस्पतालों में इस इंजेक्शन का कोटा खत्म होने से कालाबाजारी में जमकर हुई। इसकी कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने अगले तीन माह तक के लिए केंद्र से 60 हजार इंजेक्शन की मांग की है।
मंगलवार को मुख्यमंत्री तीरथ रावत के निर्देश पर इंजेक्शन लाने के लिए हैदराबाद स्टेट प्लेन भेजा गया। बुधवार से मेडिकल कालेज, सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों की इस इंजेक्शन की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के एक अफसर ने बताया कि लगभग 20 हजार लोगों ने इंजेक्शन की मांग की है। सीएम तीरथ ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को सभी जिलों में इंजेक्शन की मांग के अनुसार आपूर्ति करने निर्देश दिए हैं। कहा कि कोरोना संक्रमण से जूझ रहे प्रदेश के किसी भी व्यक्ति को इस इंजेक्शन की कमी न होने दें। पिछले 72 घंटें में राज्य को 11 हजार इंजेक्शन की आपूर्ति हो चुकी है।
Share this content: