83 किलो 875 ग्राम अवैध गांजे का परिवहन करते 04 नशा तस्कर 02 वाहनों सहित गिरफ्तार
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदया, पौडी गढ़वाल, कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा “नशामुक्त जनपद पौड़ी गढ़वाल” अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया है, अपर पुलिस अधीक्षक, महोदया, कोटद्वार, श्रीमती मनीषा जोशी, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार श्री अनिल कुमार जोशी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री नरेन्द्र सिंह बिष्ट, व0उ0नि0 श्री प्रदीप नेगी, चौकी प्रभारी दुगड्डा उ0नि0 श्री ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग *अभियुक्त 1- विकाश उर्फ अंकित 2- महिला अभियुक्त सुमन देवी 3- बिट्टू कुमार 4- ओमवीर को PWD कॉलोनी नया पुल के पास से 83 किलो 875 ग्राम अवैध गांजे के साथ वाहन संख्या UP 25U 0257 (SANTRO CAR) व वाहन संख्या UP 14 BD 9639 (HONDA CIVIC) में परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह उक्त स्मैक को पहाड़ी क्षेत्रो से लेकर मेदानी क्षेत्रों में बेचकर ज्यादा मुनाफा कमाने हेतु लेकर जा रहे थे। जिस संबन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु नशे के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। नशे की प्रवृत्ति का रोकथाम हेतु समय-समय पर जागरूक कार्यक्रम व कांउन्सलिंग की जा रही है। जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है, ताकि नशे के बढ़ते प्रचलन पर रोक लग सके।
अभियुक्तों का नाम पताः- विकाश उर्फ अंकित पुत्र अनिल चौधरी निवासी- मऊ लाईन पार न्यू बस्ती, थाना- सिविल लाईन, जनपद- मुरादाबाद (उ0प्र-) उम्र- 19 वर्ष ।
सुमन देवी पत्नी अनिल चौधरी निवासी- मऊ लाईन पार न्यू बस्ती, थाना- सिविल लाईन, जनपद- मुरादाबाद (उ0प्र-) उम्र- 45 वर्ष ।
बिट्टू कुमार पित्र सुरजभान निवासी- मऊ सिविल लाईन, थाना- सिविल लाईन, जनपद- मुरादाबाद (उ0प्र-) उम्र- 45 वर्ष । ओमबीर पुत्र बहुरन सिंह निवासी- ओडला उर्फ ओडला माफी, थाना सम्भल, जिला सम्भल (उ0प्र0) उम्र- 40 वर्ष।
बरामद मालः-अभियुक्त विकाश उर्फ अंकित से 30.310 किलोग्राम अवैध गांजा अनुमानित कीमत रू0 30,310/- (तीस हजार तीन सो दस रूपये) महिला अभियुक्त सुमन देवी से 18 किलो 670 ग्राम अवैध गांजा अनुमानित कीमत रू0 18,670/- (अठारह हजार छः सो सत्तर रूपये)
अभियुक्त बिट्टू कुमार से 17 किलो 785 ग्राम अवैध गांजा अनुमानित कीमत रू0 17,785/- (सत्रह हजार सात सौ पिच्यासी रूपये)
अभियुक्त ओमवीर से 17 किलो 110 ग्राम अवैध गांजा अनुमानित कीमत रू0 17,110/- (सत्रह हजार एक सौ दस रूपये)वाहन संख्या UP 25U 0257 (SANTRO CAR) वाहन संख्या UP 14 BD 9639 (HONDA CIVIC)कुल अनुमानित कीमत रू0 83,875/- (तैरासी हजार आठ सौ पिचहतर रूपये)
पंजीकृत अभियोगः-मु0अ0सं0- 81/2021 धारा 8/20/60 (2) एनडीपीएस एक्ट बनाम विकाश उर्फ अंकित मु0अ0सं0- 82/2021 धारा 8/20/60 (2) एनडीपीएस एक्ट बनाम सुमन देवी। मु0अ0सं0- 83/2021 धारा 8/20/60 (2) एनडीपीएस एक्ट बनाम बिट्टू कुमार। मु0अ0सं0- 84/2021 धारा 8/20/60 (2) एनडीपीएस एक्ट बनाम ओमबीर।
पुलिस टीमः- पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार श्री अनिल कुमार जोशी प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री नरेन्द्र सिंह बिष्ट व0उ0नि0 श्री प्रदीप नेगी
उ0नि0 श्री ओमप्रकाश कान्स. 241 ना0पु0 राकेश गुसाई कान्स. 247 ना0पु0 चण्डी प्रसाद कान्स. 242 ना0पु0 मोहन सिंह कान्स. 389 ना0पु0 गजेन्द्र कुमार कान्स. 119 ना0पु0 कुलदीप कान्स. 163 ना0पु0 देवेन्द्र सिंह (सी.आई.यू.)म0 कान्स. 506 ना0पु0 नेहा म0 कान्स. 512 ना0पु0 विमला आदि मौजूद रहे।
Share this content: