देहरादून। कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गई है। जिसके तहत सीमित समय तक ही बाजार खुलेंगे। इसी कड़ी में 4 घंटे के लिए खुले देहरादून के पलटन बाजार में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला जबकि दुकानें 10 बजे बाद ही खुली। बुधवार से जारी हुई गाइडलाइन के तहत बाजार कुछ ही घंटों के लिए खुल रहे हैं, जिससे बाजार में भारी भीड़ देखी जा रही है
उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने सुबह 7 बजे से 2 बजे तक दुकान खुले रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं शाम 7 बजे के बाद पूरी तरह से लॉकडाउन किया जा रहा है। 4 घंटे के लिए खुले देहरादून के पलटन बाजार में काफी भीड़ देखने को मिली। .देहरादून के हनुमान चैक, पलटन बाजार, झंडा बाजार सहित सभी इलाकों में सुबह भारी भीड़ देखने को मिली। जबकि यह भीड़ दो-तीन दिन पहले बिल्कुल भी नहीं थी। लेकिन अब अचानक से कुछ ही घंटों के लिए खोले जा रहे बाजार के कारण लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। जबकि पूर्व की एसओपी के तहत दुकानें सुबह 7 बजे से शाम को 7 बजे तक खुल रही थी। जिससे लोगों को सामान लेने का पर्याप्त समय मिल रहा था। लेकिन नई एसओपी जारी होने से लोगों को खरीदारी का समय कम मिल रहा है।
Share this content: