Site icon Memoirs Publishing

अनुसूया रथ डोली मंदिर खल्ला में 13 से देवी भागवत

अनुसूया रथ डोली मंदिर खल्ला में 13 से देवी भागवत

महामंडलेश्वर राहुलेश्वरानंद महाराज के सानिध्य में आयोजन


गोपेश्वर। महामंडलेश्वर 1008 स्वामी राहुलेश्वरानंद गिरी जी महाराज के सानिध्य में आगामी 13 अप्रैल से श्री सती शिरोमणि माता अनुसूया रथ डोली मंदिर खल्ला में श्रीमद देवी भागवत कथा (नावाह्न ज्ञान यज्ञ) का आयोजन होगा।
बगलामुखी पीठ ऋषिकेश के स्वामी बेंकटेश्वरानंद गिरी महाराज तथा ग्राम विकास एवं धर्मस्व समिति खल्ला के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि श्री सती शिरोमणि माता अनुसूया रथ डोली मंदिर में चैत्र नवरात्र के पावन पर्व पर भव्य श्रीमद देवी भागवत कथा (नावाह्न ज्ञान यज्ञ) का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 13 से 22 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान हर रोज नावाह्न ज्ञान यज्ञ, श्रीमद देवी भागवत कथा, सतचंडी पाठ, श्री माता अनुसूया पूजन, चंडी पूजन, कुमारी पूजन, हवन पूजन आदि कार्यक्रम होंगे। व्यास आचार्य मनोज चमोली मां अनुसूया के गुण चरित्रों पर व्याख्यान देंगे। उन्होने बताया कि 13 अप्रैल को कलश यात्रा से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। हर रोज 8 से 12 तक दैनिक पूजा और मूल पाठ तथा दोपहर 2 से सायं 6 बजे तक कथा होगी। 21 अप्रैल को हवन पूजन तथा कुमारी भोजन होगा। 22 अप्रैल को कथा प्रवचन के साथ ही पूर्णाहुति महाभंडारा का आयोजन किया गया है। उन्होने श्रद्धालुओं से इस कार्यक्रम में प्रतिभाग की अपील की है। खल्ला गांव स्थित अनुसूया देवी रथ डोेली मंदिर में इस तरह के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। ग्रामीण इस कार्यक्रम को भव्य बनाने में सहयोगी की भूमिका में रहेंगे। महामंडलेश्वर के सानिध्य में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में खासा उत्साह है

Share this content:

Exit mobile version