बेस अस्पताल कोटद्वार में 45 साल से ऊपर वालों को टीकाकरण किया आरम्भ।
कोटद्वार । कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु
देशभर में बृहस्पतिवार को 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका का टीकाकरण किया गया।
टीका लगवाने हेतु किसी तरह का चिकित्सा प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी। उत्तराखंड में 45 वर्ष से अधिक आयु वाले करीब 28 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है केंद्र सरकार की नहीं बुधवार को एक बैठक में राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को कम टीकाकरण वाले क्षेत्रों की पहचान करने का निर्देश दिया गया है। खास तौर पर संक्रमण में दोबारा बढ़ने से वाले जिलों में ऐसे क्षेत्र चिन्हित कर सुधारात्मक कदम उठाने को कहा गया। बैठक में स्पष्ट कहा गया है कि राज्य को हर दिन जिला और ग्राम स्तर पर समीक्षा करनी होगी केंद्रों का अलग से होगी ताकि टीकाकरण की पारदर्शिता की बर्बादी को बेहतर तरीके से रोका जा सके वही कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। डीएम ने संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में प्रवेश मार्गों पर चेक पोस्ट बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोगों से संक्रमण को देखते हुए इतिहात बरतने को कहा है। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने स्वास्थ्य विभाग पुलिस राजस्व पुलिस, निकाय क्षेत्रों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की निगरानी की जाएगी। जनपद में प्रवेश मार्गों जैसे कोटद्वार, धुमाकोट, देवप्रयाग, स्वर्गाश्रम व श्रीनगर सहित अन्य स्थानों पर चेक पोस्ट बनाए जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। पोस्टों पर नियमित रूप से बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जाए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में 3 माह के भीतर सभी जिलेवासियों का टीकाकरण कर लिया जाएगा। उन्होंने लोगों से मास्क पहने व सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की। कोविड नोडल अधिकारी डाॅ0 सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चिकित्सालय कोटद्वार में बुधवार को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सरकार के दिशा-निर्देश पर बुधवार को 45 साल से ऊपर वाले 170 लोगों का टीकाकरण किया गया। वहीं आज दोपहर तक लगभग 108 लोगों का टीकाकरण किया गया। बताया कि टीकाकरण जारी है। वहीं कोटद्वार बेस हास्पिटल में टीकाकरण कराने आये वरिष्ठजनों ने सीपीएमओ डाॅ0 मनोज कुमार शर्मा, सीएमएस कोटद्वार डाॅ0 वी.सी. काला, कोविड नोडल अधिकारी डाॅ0 सुनील कुमार शर्मा व समस्त टीकाकरण करने वाली टीम की कार्यकुशलता व अच्छे व्यवहार की सराहना करते हुए प्रसन्नता व्यक्त कर राहत महसूस की। इस अवसर पर सिस्टर नोरीन, सिस्टर सिरीन, बीना, शांति एचवी, श्रीमती विश्वेस्वरी नेगी व पुलिस प्रशासन, पीआरडी जवानों सहित स्टाफ मौजूद रहे।
Share this content: