भिकियासैंण।भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सल्ट विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी महेश जीना के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने के लिये जैनल से देघाट तक बाइक रैली निकाली।जिसको जैनल में हरी झंडी दिखाकर भाजपा प्रदेश महामंत्री ने रवाना किया।
मंगलवार को जैनल से तुराचौंरा,चचरोटी,स्याल्दे,वल्मरा,पत्थरखोला,देघाट तक पार्टी के झंडों के साथ बाइक रैली निकाली।युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर प्रत्याशी के पक्ष में माहोल बनाने का प्रयास किया।जगह जगह रैली का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया जिसका समापन देघाट बाजार में हुआ।इस मौके पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा भाजपा के पक्ष में जबर्दस्त माहौल है।
पार्टी प्रत्याशी महेश जीना रिकार्ड मतों से जीतगें।यहां प्रदेश महामंत्री सुरेश भटट,भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल,प्रतीक जीना,दिनेश मेहरा,मुकेश भटट,दिनेश बसनाल सहित पांचों मंडलों के भाजयुमों पदाधिकारी मौजूद रहे।
Share this content: