भिकियासैंण।सल्ट विधानसभा उपचुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आर्य इंटर कालेज देघाट में चुनावी सभा को संबोधित कर कहा दिवंगत विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना के सपनों का सल्ट बनाने के लिए सरकार सड़क, पेयजल,शिक्षा जैसे मूलभूत समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करेगी। उन्होंने 17अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी महेश जीना के पक्ष में भारी मतदान की अपील की।
वृहस्पतिवार को देघाट में चुनावी सभा में सीएम ने भावुक होकर कहा सुरेन्द्र सिंह जीना ने सल्ट के विकास में जो योगदान रहा है वह हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेगा। उनके अधूरे सपने पूरे हों जिसके लिए प्रदेश सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। मूलभूत समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जायेगा साथ ही सल्ट क्षेत्र मिर्च मसाला उत्पादन में आगे है इसका उचित दाम उत्पादकों को मिले इसके लिए सरकारी तौर पर विपणन व्यवस्था की जायेगी।सीएम ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा इनके कद्दावर नेता घड़ियाली आंसू बहाकर खूब बयानबाजी करते हैं लेकिन लम्बे समय तक केंद्र व प्रदेश में महत्त्वपूर्ण पदों रहने के बावजूद भी सल्ट की घोर उपेक्षा की जो विकास की गति सल्ट को आज मिली है वह सुरेन्द्र जीना की ही देन है। यहां प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक,प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, केन्द्रीय मंत्री डा रमेश पोखरियाल निशंक,प्रत्याशी महेश जीना,प्रतीक जीना ,सांसद अजय टम्टा व अजय भट्ट,कबीना यशपाल आर्य,डा धन सिह रावत,रेखा आर्या, विधायक चंदनराम दास,पूरन फर्त्याल, पुष्कर धामी, बलवंत सिंह भौर्याल, महेश नेगी, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट व कुलदीप कुमार, जिलाध्यक्ष रबि रौतेला ,लीला बिष्ट आदि रहे।सभा का संचालन पूरन रजवार ने किया।
Share this content: