Site icon Memoirs Publishing

सीएम ने किया कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। हॉस्पिटलों में कोरोना मरीजों के लिए बेड कम पड़ रहे हैं। पिछले साल देहरादून के रायपुर स्टेडियम में कोविड केयर सेंटर बनाया गया था। इसका बुधवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने निरीक्षण किया।
उत्तराखंड में जिस तरह के कोरोना रफ्तार पकड़ रहा है। उसको देखते हुए कोविड केयर सेंटर में बेड की संख्या बढ़ाने के साथ ही सुविधाओं पर विशेष काम किया जा रहा है। इसी को देखते हुए बुधवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रायपुर स्टेडियम में बने कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोविड केयर सेंटर में सुविधाओं को जायजा लिया। कोविड केयर सेंटर में बेड की उपलब्धता बनाये रखने और संख्या बढ़ाने को लेकर भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से भी बातचीत की. सीएम ने कोविड केयर सेंटर की मॉनिटरिंग से लेकर यहां पर भर्ती होने वाले मरीजों की सुविधाओं का ध्यान रखने जैसी जरूरी बातों पर भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं।

 

Share this content:

Exit mobile version