Site icon Memoirs Publishing

उत्तराखंड में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में मिले 5084 केस

उत्तराखंड में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में मिले 5084 केस

देहरादून। राज्य में आज कोरोना की रफ्तार और तेज हो गयी है जिससे अबतक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं। आज संक्रमितों का आंकड़ा फिर पांच हजार की संख्या पार कर गया। राज्य में कोरोना के 5084 नए मामले आए हैं। जबकि 81 लोगों की मौत हो गयी है। स्थिति बड़ी भयावह होती जा रही है। प्रदेश में बढ़ते मामलों के कारण सक्रिय मामले भी अब तैतीस हजार से ऊपर पहुंच गए हैं। चिंता इस बात की है कि न केवल मैदान बल्कि पहाड़ में भी अब संक्रमण दर में लगातार उछाल आ रहा है। जबकि जांच तुलनात्मक रूप से काफी कम हो रही है। उत्तराखण्ड स्टेट कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के देहरादून में सबसे अधिक 1736, हरिद्वार में 958 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा ऊधमसिंहनगर में 378, नैनीताल में 592, पौड़ी गढ़वाल में 301, चंपावत में 321, चमोली में 90, अल्मोड़ा में 117, टिहरी गढ़वाल में 190, पिथौरागढ़ में 123, उत्तरकाशी में 215, रूद्रप्रयाग में 53 व बागेश्वर में 10 मरीज मिले हैं। इधर, विभिन्न जिलों में 1466 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। बता दें कि अभी तक उत्तराखण्ड में कोरोना के 33330 सक्रिय मामले हैं। कोरोना की दूसरी लहर में अब तक चार मैदानी जिले ही सर्वाधिक प्रभावित थे। पर अब पहाड़ी जिलों में भी कोरोना का प्रसार तेज होता जा रहा है।

Share this content:

Exit mobile version