Site icon Memoirs Publishing

कोरोना इफैक्टः चारधात यात्रा स्थगित

देहरादून। बढ़ते कोविड के मामले को देखते हुए चारधाम यात्रा को स्थगित कर दिया गया है।उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को स्थगित कर दिया गया। बढ़ते कोविड के मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। सिर्फ मंदिर में पुजारी कपाट खुलने समय पूजा करेंगे। इस बात की जानकारी खुद सीएम तीरथ सिंह रावत ने दी। बता दें कि गुरुवार को इस संबंध में एक बैठक आयोजित की गई थी।
देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ.हरीश गौड़ ने बताया कि मई में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को लेकर सरकार की फैसला लिया गया है। आज गुरुवार को उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सभागार में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में बैठक की गई। इसमें देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन, अपर सचिव पर्यटन जुगल किशोर पंत, बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह, अपर निदेेशक विवेक चैहान के अलावा चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों के डीएम व एसपी भी मौजूद रहे।

 

Share this content:

Exit mobile version