देहरादून। ऋषिकेश में राजकीय चिकित्सालय में एंटीजन टेस्ट कराने आए एक व्यक्ति की मौत हो गई। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सुरेंद्र सिंह पोखरिया (54 वर्ष) पुत्र सोनी सिंह निवासी भट्टोंवाला गुमानी वाला श्यामपुर ऋषिकेश मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे राजकीय चिकित्सालय में अपना कोविड एंटीजन जांच कराने आए थे। चिकित्सालय की लैब में जांच केंद्र में उन्होंने अपनी जांच कराई। इसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसके बाद अचानक उनके सीने में दर्द हुआ। जिस पर उन्हें हॉस्पिटल की इमरजेंसी में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के मुताबिक संभवत हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हुई है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई के लिए शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक के स्वजन चिकित्सालय पहुंच गए हैं। उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार नहीं थम रही है। यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में अब रोज तेजी से इजाफा हो रहा है। बीते रोज उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 5058 नए मामले सामने आए। बता दें ये एक दिन में कोरोना संक्रमितों की दूसरी सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले बीते शनिवार को 5084 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं, कोरोना संक्रमित 67 मरीजों की मौत भी हुई है। अप्रैल माह में अब तक 56448 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 496 मरीजों की मौत हो चुकी है।
Share this content: