Site icon Memoirs Publishing

पर्यावरण को बचाए रखना सबकी जिम्मेदारीःसीएम

देहरादूनः हर साल 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। गुरूवार को दुनियाभर में पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस मौके पर उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि सभी को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
गौर हो कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने और पृथ्वी को बचाने के संकल्प के साथ हर साल 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। इसकी स्थापना अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन ने 1970 में एक पर्यावरण शिक्षा के रूप में की थी. हर साल पृथ्वी दिवस अलग थीम के साथ मनाया जाता है। इस बार पृथ्वी दिवस 2021 के लिए श्हमारी पृथ्वी को पुनः स्थापित करें। अपने संदेश में सीएम ने कहा कि विश्व पृथ्वी दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। आइये, हम सब साथ मिलकर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं और उसे प्रदूषण मुक्त बनाएं। सभी लोग जल बचाकर, पाॅलिथीन को छोड़कर और अधिक से अधिक पेड़ लगाकर प्रकृति को हरा-भरा बनाने का संकल्प लें।

Share this content:

Exit mobile version