Site icon Memoirs Publishing

कोटद्वार ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए वन विभाग ने दी 16 बीघा जमीन

कोटद्वार ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए वन विभाग ने दी 16 बीघा जमीन

कोटद्वार: नगर निगम को ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए वन विभाग ने 16 बीघा वन भूमि निगम को हस्तांतरित की है. जल्द ही निगम इस भूमि का इनवायरमेंट क्लीयरेंस लेकर भूमि की पैमाइश करवाएगा, जिसके लिए नगर निगम की ओर से विज्ञप्ति जारी करने का कार्य किया जा रहा है. बता दें कि लंबे समय से कोटद्वार नगर निगम के ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए भूमि की तलाश की जा रही थी.

3 अप्रैल को शासन द्वारा भारत सरकार से अनुमति मिलने के बाद हल्दुखाता के कंचनपुर के समीप 16 बीघा वन भूमि की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई. स्वीकृति के आदेश के बाद भूमि के इनवायरमेंट क्लीयरेंस की तैयारी शुरू कर दी गई है.

नगर आयुक्त प्यारे लाल शाह का कहना है कि ट्रेंचिंग ग्राउंड की भूमि पर कार्रवाई चल रही है. अभी भूमि का इनवायरमेंट क्लीयरेंस करवाया जाएगा, इसके लिए विज्ञप्ति जारी करने की तैयारी की जा रही है. उसमें किसी एजेंसी को हायर किया जाएगा. एजेंसी नगर निगम के ट्रेंचिंग ग्राउंड की भूमि का इनवायरमेंट क्लीयरेंस करेगी. उसके बाद लैंसडाउन वन प्रभाग के डीएफओ से वार्ता कर उस भूमि के पैमाइश की जाएगी. इस प्रक्रिया के पूरे होने के बाद ट्रेंचिंग ग्राउंड की भूमि पर निर्माण कार्य शुरू होगा. उसमें उसकी लेवलिंग का कार्य और मशीनें लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा.

Share this content:

Exit mobile version