हरिद्वार,25 अप्रैल। रविवार को पहाड़ से पहुंचे चार देव डोलियों ने हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरा कार्यक्रम प्रतीकात्मक रूप से हुआ। जबकि, गंगा स्नान में कम संख्या में लोग शामिल हुए।
बता दें कि उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है। यहां के कण-कण में देवी-देवताओं का वास माना जाता है। ऐसे में देव चिह्न या प्रतीक और देव डोलियों को गंगा स्नान की परंपरा है। इसी कड़ी में रविवार को चार देव डोलियों को हरकी पैड़ी स्थित बह्मकुंड में गंगा स्नान कराया गया। हालांकि, कोरोना महामारी के चलते श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम रही। बीते शनिवार को ऋषिकेश देव डोली धर्मयात्रा के साथ त्रिवेणीघाट पहुंची थी। पूजा-अर्चना के बाद पहाड़ के विभिन्न इलाकों से पहुंची देव डोलियों को गंगा स्नान कराया गया। मोक्षदायिनी में डुबकी लगाने के बाद देव डोलियों को लेकर श्रद्धालु श्री भरत मंदिर पहुंचे। इस बीच जगह-जगह पर लोगों ने देव डोलियों पर पुष्पवर्षा की. कोरोना महामारी के चलते यात्रा में सीमित संख्या में ही लोग शामिल हुए।
Share this content: