देहरादून। आगामी 1 मई से राज्य में शुरू हो रहे महा वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने में उच्च शिक्षा विभाग हर तरह से सहयोग करने के लिये तैयार है। इसी क्रम में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने राज्य के विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की। बैठक में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने निर्देश दिया है कि आवश्यकता पड़ने और प्रशासन द्वारा मांगे जाने पर संस्थान वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिये स्थान उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
इसके साथ ही एनएसएस, स्वयं सेवकों, रोवर्स रेंजर्स और एनसीसी कैडेट जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर स्वयंसेवी के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। जिसके लिए जिला प्रशासन इनको समुचित सुविधा और कोविड सुरक्षा के लिए आवश्यक किट और निर्देश देगा। टीकाकरण कार्यक्रम में सहयोग के लिए लगाए जाने से पूर्व इन स्वयं सेवकों और कैडेट्स का वैक्सीनेशन कराया जायेगा और निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए इनका सहयोग लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग ने वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए राजकीय और निजी विश्वविद्यालयों, राजकीय महाविद्यालयों और निजी शिक्षण संस्थानों में वैक्सीनेशन केंद्रों के लिए जगह उपलब्ध कराने के साथ ही एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस स्वयं सेवकों की नियमानुसार सेवा लेने की अनुमति जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दे दी है। ऐसे में जिला प्रशासन जिन एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस स्वयं सेवकों से वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सहयोग लेगा उनको सर्वप्रथम वैक्सीन लगाई जायेगी। नियमानुसार ही उनके अभिभावकों की सहमति की दशा में ही सहयोग लिया जायेगा। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने बताया कि पिछले वर्ष से कोविड के चलते उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हुआ है। लेकिन इस वर्ष राज्य के सभी 106 राजकीय महाविद्यालयों एवं सभी विश्वविद्यालयों को 4जी नेटवर्क सेवा से जोड़ दिया गया है। ताकि छात्र-छात्रायें ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें।
Share this content: