देहरादूनः कोरोना के बढ़ते मामले के बीच आज शाम को चार बजे प्रस्तावित उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक होगी. कैबिनेट बैठक में लॉकडाउन समेत प्रदेश में कोरोना से बिगड़ते हालात से निपटने के लिए कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. माना जा रहा है कि सरकार लॉकडाउन पर भी विचार कर सकती है सूत्र
बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस जमकर कहर बरपा रहा है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर खतरनाक साबित हो रही है. रविवार को कोरोना संक्रमित 44 लोगों की मौत हुई थी. वहीं 4368 नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे. ऐसे में कोरोना के बढ़ते केसों ने सरकार को सकते में डाल दिया है. माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार के स्तर से कई फैसले लिए जा सकते हैं.
Share this content: