Site icon Memoirs Publishing

लक्की ड्रॉ के नाम पर ठगी करने वाले शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा लक्की ड्रॉ के नाम से ठगी करने वाले शातिर अभियुक्त को शेखपुरी बिहार से किया गिरफ्तार
कोटद्वार। वादी श्री संतोष सिंह रावत पुत्र इन्दर सिह निवासी- दुर्गापुर, पो0ओ0- निम्बूचौड़ कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली कोटद्वार पर लिखित सूचना दी गयी कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग मोबाइल नम्बरो से फोन कर लक्की ड्रॉ निकलने के नाम पर रू0 12,24,700/- (बारह लाख चौबीस हजार सात सौ रूपये) की धोखाधड़ी की है । सूचना पर तत्काल कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0स0 18/2021 धारा 420 भादवि0 व 66 (C) (D) आई0टी0 एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदया, जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा आमजमानस के साथ हो रहे धोखाधड़ी के अपराध को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग का सफल निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, कोटद्वार, श्रीमती मनीषा जोशी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक, कोटद्वार श्री अनिल कुमार जोशी के पर्यवेक्षण, प्रभारी सी.आई.यू. श्री विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी । गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस पतारसी सुरागरसी कर दिनांक 07.04.2021 को अभियुक्त संतोष कुमार को टाउन हाल के पीछे एफ0सी0आई0 क्वाटर शेखपुरी बिहार से गिरफ्तार किया गया। जानकारी से यह तथ्य प्रकाश में आये कि गैंग के सदस्य जो बिहार के कतरीसराय के रहने वाले है जिनके द्वारा असाम, पश्चिम बंगाल, मणिपुर आदि से बल्क में PRE-ACTIVATED सिम लेते है तथा उन सिम से विभिन्न लोगो को फोन कर लॉटरी जीतने का झांसा देते है तथा एक पार्टी विभिन्न प्रदेशो के गरीब, विकलांग, बुजुर्ग व असहाय व्यक्तियों को अलग-अलग लालच में डालकर उनकी आई0डी0 लेकर अलग-अलग बैंको में उनसे खाते खुलवाकर तथा उनमें PRE-ACTIVATED सिमों को उन खातो में लिंक कराते है और उन व्यक्तियों के बैंक अकाउंट के ATM कार्ड लेकर अपने पास रखते है तथा खाता धारक को एक मुस्त 5000-6000 रुपये दे देते हैं । उसके बाद उन खातों का संचालन ATM/मोबाईल बैंकिंग से स्वयं करते है तथा फर्जी फोन से विभिन्न लोगो को लॉटरी का झांसा देकर उन खातों में रुपये जमाकर कर उन्हें तुरन्त ही अन्य किसी फर्जी खातों में ट्रांसफर करते है या किसी दूसरी जगह जाकर ATM से किसी अन्य व्यक्ति से रूपये निकलवा लेते है। उक्त गैंग का मुख्य सरगना कतरीसराय नालन्दा बिहार का रहने वाला है जिसकी तलाश जारी है। इस प्रकार अभियुक्तगणों द्वारा जाल बिछाकर भोले भाले लोगो को लालच देकर धोखाधड़ी करते है। अभियुक्त संतोष कुमार उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है तथा उपरोक्त घटना में संलिप्त अन्य साथियों की गिरफ्तारी किये जाने के प्रयास जारी है ।
नाम पता अभियुक्तः-अभियुक्त संतोष कुमार मल्लिक पुत्र स्व0 रामेश्वर मल्लिक नि0 अबगिल चण्डे थाना कोरमा शेखपुरा बिहार हाल पता- टाउन हाल के पीछे एफ0सी0आई0 क्वाटर शेखपुरा बिहार।
पंजीकृत अभियोगः- मु0अ0सं0-18/2021 धारा-420भादवि व 66 (C)(D) आई0टी0 एक्ट ।
बरामद मालः-02 ATM कार्ड 01 पासबुक 01 आधार कार्ड 01 पेन कार्ड 01 SBI Kiosk बैंकिंग आईडेन्टी कार्ड प्रकाश में आये अन्य अभि0गण का विवरण-रंजीत माझी पुत्र स्व0 नागेश्वर माझी नि0 ग्राम सिझोरी थाना करेंण्डा जनपद शेखपुरा बिहार।विपिन मेहतो पुत्र कपिल देव मेहतो नि0 ग्राम सिझोरी थाना करेंण्डा जनपद शेखपुरा बिहार। सनोज मेहतो पुत्र ब्रह्मदेव मेहतो नि0 सिझोरी थाना करेंण्डा जनपद शेखपुरा बिहार।विकास यादव पुत्र गिरानी यादव नि0 सुन्दरपुर थाना कतरीसराय जिला नालन्दा बिहार।
पुलिस टीमः-श्री विजय सिंह – प्रभारी सी0आई0यू0 कोटद्वार पौडी गढवाल।
कानि0 440 अमरजीत सिह-सीआईयू कोटद्वार कानि0 218 नापु0 आबिद अली -सीआईयू0 कोटद्वार कानि0 33 नापु0 फिरोज -सीआईयू0 कोटद्वार
कानि0 163 नापु0 देवेन्द्र -सीआईयू0 कोटद्वार कानि0 211नापु0 हरीश सीआईयू0 कोटद्वार कानि 03 ना0पु0 कैलाश शाह (साइबर सेल पौड़ी)
कानि0 160 नापु0 संतोष सिंह-कोतवाली कोटद्वार म0कानि0 512 नापु0 विमला- कोतवाली कोटद्वार आदि मौजूद रहे।

Share this content:

Exit mobile version