24 घंटों में छ: हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित, 108 की मौत
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण नित नए रिकार्ड बना रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना ने उत्तराखंड राज्य में संक्रमण का नया रिकार्ड कयम कर दिया है। इस दौरान 6054 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि इस दौरान मरने वाले कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 108 रही। कोरोना से अब तक प्रदेश में 2417 लोगों की जान गई है। देहरादून में आज 2329, हरिद्वार में 1178, उधमसिंह नगर में 849, नैनीताल में 665, चमोली में 175, पौड़ी में 174, चंपावत में 153, अल्मोड़ा में 140, बागेश्वर में 128,टिहरी में 109, उत्तरकाशी में 81, पिथौरागढ़ में 51 और रूद्रप्रयाग में 22 लोगों में कोरोना का स्रंकमण पाया गया।
Share this content: