साप्ताहिक कर्फ्यू का स्थलीय निरीक्षण करते नगर निगम के नगर आयुक्त प्यारे लाल शाह
कोटद्वार।जिलाप्रशासन पौड़ी की ओर से तीन मई तक कर्फ्यू लगाने की घोषणा के बाद से ही बाजारो मे भीड़ उमड़ पड़ी कोरोना प्रसार को रोकने के लिए जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे के आदेश पर आज कोटद्वार नगर निगम के नगर आयुक्त प्यारे लाल शाह द्वारा अपनी टीम के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रो सब्जी मंडियों का मौका मुआयना किया गया साथ ही व्यापारियों को निर्देशित किया गया कि वो सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ग्राहकों को सामान दे व मास्क पहने व्यक्ति को ही सामान दे।
नगर आयुक्त द्वारा मुख्य बाजार झण्डा चौक, गोखले मार्ग सब्जी मण्डी, लालबत्ती चौराहे, मस्जिद के पीछे वाली मण्डी, आदि मुख्य स्थानों का निरीक्षण करते हुए कुछ स्थानों पर कोविड19 के नियमो का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को निर्देशित किया व भविष्य में चलानी कार्यवाही की चेतावनी दी गयी।इस मौके पर नगर आयुक्त प्यारे लाल शाह के साथ , सहायक अभियंता अखिलेश खंडूरी, सफाई निरीक्षक सुनील चौधरी, सोवेंद्र सिंह, स्वास्थ्य लिपिक रोशन सिंह नेगी, विनोद सिंह बिष्ट, प्रेम सिंह चौहान,कुलदीप आदि लोग रहे।
Share this content: