Site icon Memoirs Publishing

केंद्र व प्रदेश सरकार बंद हुए उद्योगों से है बेखबर – negi

केंद्र व प्रदेश सरकार बंद हुए उद्योगों से है बेखबर – मोर्चा

प्रदेश में अब तक हो चुके हजारों उद्योग बंद एवं हजारों बंदी के कगार पर !

बंद होते उद्योगों की चिंता नही है सरकारों को !

सरकार जनता की क्रय शक्ति बढ़ाने में हुई नाकाम साबित |

महामारी निपटने के बाद उद्योगों की स्थिति और होगी दयनीय !

 

विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार की अदूरदर्शिता एवं जनता की क्रय शक्ति में ह्रास होने के कारण प्रदेश में अब तक हजारों उद्योग बंद हो चुके हैं तथा हजारों उद्योग बंदी के कगार पर हैं |

नेगी ने हैरानी जताई कि प्रदेश सरकार बंद होने वाले उद्योगों से तो बेखबर थी ही, लेकिन केंद्र सरकार भी इस मामले में आंखें बंद करके सोई हुई है |दुर्भाग्य की बात है कि जब सरकार को बंद होने वाले उद्योगों के आंकड़ों तथा उनकी स्थिति का पता नहीं तो फिर इन बंद हो होते उद्योगों की चिंता क्यों करेगी |

सरकार इस मामले में मॉनिटरिंग क्यों नहीं कर पा रही है | नेगी ने चिंता जताते हुए कहा कि करोना महामारी के निपट जाने के पश्चात उद्योगों की स्थिति और दयनीय होगी, जिस पर सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए |

मोर्चा ने सरकार को आगाह किया कि अभी भी समय है कि बंद होते उद्योगों पर ध्यान दे एवं जनता की क्रय शक्ति बढ़ाने की दिशा में कार्य करे | पत्रकार वार्ता में- संदीप ध्यानी व सुशील भारद्वाज थे |

Share this content:

Exit mobile version