Site icon Memoirs Publishing

आंदोलनकारियों के प्रतिनिधि डॉ अजय ने की महाराज से मुलाकात

आंदोलनकारियों के प्रतिनिधि डॉ अजय ने की महाराज से मुलाकात

देहरादून:विगत 4 अप्रैल से बैजरो-बयेड़ा सड़क मार्ग के डामरीकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे ग्रामीणों के प्रतिनिधि के रुप में स्थानीय निवासी डॉ. अजय ढौंढियाल कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक सतपाल महाराज से मिले और बैजरो बायेडा सड़क के डामरीकरण का प्रस्ताव सौंपा। सतपाल महाराज ने आश्वस्त किया कि जल्दी सड़क का काम करवाता हूँ। कहा कि मामला मेरे संज्ञान में है और इस पर जल्द और ठोस कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि ये सड़क करीब 10 साल पहले बनी थी, लेकिन अब तक लोक निर्माण विभाग ने इसकी सुध नहीं ली। सेकेंड फेज के काम के नाम पर कुछ जगह गड्ढे पत्थरों के खडंजे डालकर भर दिए। इसके बाद सड़क पर सिल्ट डालने का काम भी नहीं किया गया।सड़क नहीं तो वोट नहीं, के नारे के साथ महिलाएं यहां लगातार आंदोलन कर रही हैं। इस आंदोलन की शुरुआत 4 अप्रैल को ग्राम डुमलोट की महिलाओं और बच्चों ने की थी। इसके बाद तमाम दूसरे गांवों कुरकंडाई, कफलगैर, बयेड़ा, डाबर और भिड़कोट के लोग भी इसमें शामिल हो गए। इन लोगों की दूसरी मांग ये है कि इस सड़क को सराईखेत के साथ जोड़ा जाए। इस मांग को लेकर भी ग्रामीण लगातार मुखर हो रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो वे जल्द ही 14 गांवों की महापंचायत बुलाएंगे और फिर देहरादून के लिए पैदल कूच करेंगे।

 

Share this content:

Exit mobile version