साप्ताहिक कर्फ्यू के कारण बाजार में पसरा रहा सन्नाटा
मनोज नौडियाल
कोटद्वार । उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार बहुत तेजी के साथ बढ़ रही है जिस को रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा रविवार को कोविड कर्फ्यू का आदेश किया गया है । कोटद्वार में कोविड कर्फ्यू का पालन कराने के लिए रविवार सुबह से ही पुलिस जुटी हुई है ।अवाश्यक रूप से सड़कों पर घूम रहे लोगों को पुलिस वापस भेज रही है । साथ ही कोविड-19 का पालन ना करने वाले लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की जा रही है ।इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं को कर्फ्यू से बाहर रखा गया है ।
शहर में आवश्यक सेवा वाली दुकानों को छोड़ सभी दुकान बंद रही ।हालांकि सड़कों पर बेवजह लोगों की आवाजाही देखने को मिली ।कोविड कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पुलिस ने सभी व्यवस्थाएं कर रखी थी । पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग कर अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकल रहे दो पहिया व चार पहिया वाहन सवारों को वापस घर भेज दिया । स्टेशन रोड़, देवी रोड व बद्रीनाथ मार्ग में सन्नाटा पसरा दिखाई दिया ।
Share this content: