कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के मध्यनजर कोविड- 19 के निर्देशो का पालन करने, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस व सेनेटाइजर का प्रयोग करने हेतु सीएलजी मैम्बर व स्थानीय लोगों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
कोटद्वार।कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के मध्यनजर कोविड- 19 के निर्देशो का पालन करने, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस व सेनेटाइजर का प्रयोग करने हेतु सीएलजी मैम्बर व स्थानीय लोगों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर से बचाव हेतु आमजनमानस को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में थाना कालागढ़ पुलिस द्वारा सीएलजी मैम्बर व स्थानीय लोगों की मिटिंग ली गयी। जिसमें उन्हें घर से बाहर निकलते ही मास्क का प्रयोग करने, सामाजिक दूरी का पालन करने व समय-समय पर आपने हाथो को साबुन पानी से धोने हेतु बताया गया साथ ही बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन के नियमो का उल्लघंन करता है तो उनके विरूद्ध जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। सीएलजी मैम्बर व आमजनमानस द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन किये जाने का पूर्ण आश्वासन दिया गया।
Share this content: