कोटद्वार में बदल रहा मौसम का मिजाज, तापमान आयी गिरावट
मनोज नौडियाल
कोटद्वार। पौड़ी जिले के कोटद्वार में मौसम का मिजाज बदला रहा, बीते दिनों पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है आज भी कोटद्वार आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला जारी है।
कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो रही है तो कहीं तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी, धूल भरी आंधी से राह चलते राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, ग्रामीण क्षेत्रो में छतों रखी पुराल तेज हवा में उड़कर खेतो में बिखर गई, तेज हवाओं के चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर रहे। मौसम भी सुबह से ही आँख मिचौली खेलता रहा अभी बारिश की हल्की बूंदाबांदी तो कभी तेज हवा कभी धूप।
Share this content: