Site icon Memoirs Publishing

कर्मचारियों में दिखाई दिए कोरोना के लक्षण, आरटीओ ऑफिस बंद

देहरादून। कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद अब देहरादून के आरटीओ ऑफिस बंद हो गया है। चार कर्मचारियों की तबीयत खराब होने के बाद आरटीओ कार्यालय मंगलवार भी बंद रहेगा वहीं सोमवार को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के साथ ही अन्य कार्य के लिए आए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.ंमंगलवार यानी आज भी आरटीओ कार्यालय बंद रहा। और आज नगर निगम द्वारा कार्यालय को सैनिटाइज किया गया। आरटीओ प्रशासन का कहना है कि बुधवार से आरटीओ कार्यालय खोला जाएगा।
सोमवार को 4 कर्मचारियों में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद कर्मचारियों को कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया। जिसके बाद कार्यालय के काउंटर को आनन फानन में बंद करना पड़ा गया। वहीं कार्यालय आए लोगों को वापस जाने के लिए कह दिया गया। कार्यालय को बंद करवा कर नगर निगम द्वारा पूरे कार्यालय को सैनिटाइज करवाया गया है। आरटीओ दिनेश पठोई ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए सोमवार और मंगलवार कार्यालय बंद रहा। आवेदकों को स्लॉट के लिए कार्यालय में आने की तिथि और समय दिया गया है। उन आवेदकों के आवेदन कार्यालय द्वारा स्थिति सामान्य होने पर किसी भी कार्य दिवस में स्वीकार कर लिया जाएगा। साथ ही मंगलवार यानी आज भी नगर निगम द्वारा कार्यालय को सैनिटाइज किया जाएगा।

Share this content:

Exit mobile version